कौन कर रहा नोट फेंककर दहशत फैलाने का खेल | Kon kr rha note fek kr dahshat failane ka khel

कौन कर रहा नोट फेंककर दहशत फैलाने का खेल

कौन कर रहा नोट फेंककर दहशत फैलाने का खेल

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) खंडवा में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच जिले में कुछ शरारती तत्वों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नोट फेक कर शहरवासियों को दहशत में डालने का षड्यंत्र किया जा रहा है। खंडवा में शहर के बीचों-बीच घंटाघर क्षेत्र में 500, 200, 100 ओर 50 रुपये के नोट फेंके जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी खंगालने में लगी हैं ताकि उन आरोपियों तक पहुंचा जा सके। इससे पहले बुधवार को इंदौर में भी सड़क पर नोट फेंके जाने की घटना सामने आई थी

आज सुबह पुलिस ने घण्टाघर पार्क की बाउंड्री वाल के समीप से पांच सौ के नोट बरामद किए। उसके बाद एरिया सेनेटाइज करवाया गया। इस घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली कि दीनदयाल पुरम कालोनी में भी कोई बाईक सवार नोट फेंक कर भाग गया। जिसे कालोनी वासियों ने देखा था। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों को जप्त कर उस स्थान को सेनेटाइज करवाया, जहां से नोट मिले थे।

इसके पूर्व हरीगंज में एक शोरूम के समीप नोट फेंके जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। लेकिन तब नकली नोटों को फाड़कर फेंका गया था। अब घण्टाघर से असली नोट बरामद हुए है। जो चिंता का विषय है। वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, कि आखिर कौन आरोपी है जो दहशत का यह खेल खेल रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post