चार सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद जिले भर में एक भी कोरोना पॉजीटिव नहीं मिला
अधिकारियों ने भ्रमण कर जिला स्थिति का जायजा
कर्फ्यू के दौरान जिले भर में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिले भर में शनिवार शाम तीन बजे से घोषित कर्फ्यू के चलते रविवार को दिनभर जिला मुख्यालय सहित विकासखंड मुख्यालयों के साथ ग्रामीण अंचलों में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। कर्फ्यू की अवधि आज सोमवार की सुबह सात बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे तक लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई है, जिससे लोग जरुरत की सामग्री फल, किराना व सब्जी खरीद सकें। रविवार को जिला मुख्यालय सहित विकासखंड मुख्यालय बजाग, करंजिया, समनापुर, अमरपुर, मेहंदवानी, शहपुरा, गाड़ासरई, गोरखपुर, शाहपुर, किसलपुरी, अमेरा, विक्रमपुर, सक्का सहित अन्य स्थानों पर सड़कें सूनी नजर आई और लोग घरों में ही रहे।
कलेक्टर ने लिया जायजा
कर्फ्यू के दौरान अवंती बाई चौक पर कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने भ्रमण कर स्थिति का जायजा। इस दौरान कलेक्टर ने मौजूद अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। अवंती चौक, सब्जी मंडी, भारत माता चौक, कलेक्ट्रेट तिराहा, सुबखार, कॉलेज तिराहा, समनापुर तिराहा, मंडला बस स्टैंड समेत अन्य स्थानों पर कर्फ्यू अवधि के दौरान पुलिस बल तैनात रहा। रविवार को मेडिकल दुकान सहित अन्य सभी दुकानें पूरी तरह बंद रही।
जिले में की गई 17 हजार से अधिक की स्क्रीनिंग
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक विदेश भ्रमण कर जिले में आए हुए 14 लोगों में से सभी का स्वस्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। अन्य राज्यों से जिले में आए हुए 14239 लोगों में से भी सभी की जांच की गई है।
बताया गया कि अब तक जिले में कुल 17225 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या 14222, होम क्वारंटाइन कंपलीट किए गए लोगों की संख्या 688 व संस्थागत क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या 17 बताई गई है। आइसोलेशन वार्ड में वर्तमान में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। अभी तक जांच के लिए 4 सैंपल भेजे गए थे और चारों निगेटिव निकलना बताया गया है। जिले में 755 बेड क्वारंटाइन के लिए चिन्हित किए गए हैं। जिला स्तरीय कंट्रोल रुम नंबर 07644-234600, मोबा. 898947 1272, 9993216592 में संपर्क कर कोरोना वायरस संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। टेली मेडिसिन नंबर 9644554359 है।
Tags
dhar-nimad