प्रधानमंत्री के आव्हान पर 9 बजे 9 मिनट पर दीप जलाकर किया नगर को जगमग | PM ke ahwan pr 9 baje 9 minute pr deep jalakar kiya nagar

प्रधानमंत्री के आव्हान पर 9 बजे 9 मिनट पर दीप जलाकर किया नगर को जगमग

प्रधानमंत्री के आव्हान पर 9 बजे 9 मिनट पर दीप जलाकर किया नगर को जगमग

तिरला (बगदीराम चौहान) - देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर आज पूरे देश में सभी नागरिकों ने मिलकर 9:09 पर पूरे देश को जगमगाए दिया। प्रधानमंत्री के द्वारा कोरोना वायरस की इस लड़ाई में अपनी देश की अखंडता एवं एकता को प्रतीक परिचय देने के उद्देश्य से सभी देशवासियों से अपील की थी, कि आप 5 अप्रैल को सभी देशवासियों अपने घरों पर रहकर अपने घरों के बाहर दीपक जलाएं मोबाइल की टॉर्च जलाकर, मोमबत्ती जलाएं और अपने देश की अखंडता एकता का परिचय दें । दीपक जलाएं और भगवान से कोरोना वायरस को जल्द खत्म करने की कामना की । धार सहित तिरला नगर व आसपास के गांवों में सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के संदेश की पुरजोर समर्थन किया । कोरोना वायरस की एक भयावह बीमारी के बीच देश की अखंडता का एक भव्य और शानदार परिचय दिया है।

प्रधानमंत्री के आव्हान पर 9 बजे 9 मिनट पर दीप जलाकर किया नगर को जगमग


सभी ने मिलकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post