पीथमपुर में आतिशबाजी के साथ दिए जलाए, थाली शंख भी बजे
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका में दीप जलाने के साथ ही लोगों ने थाली शंख बजाकर, भारत माता की जय, वंदे मातरम ,गो कारोना गो के नारे भी लगाए । कुछ लोगों ने आतिशबाजी की । कुछ कॉलोनियों की स्ट्रीट लाइट भी बंद कर दी ।पुलिस की गाड़ी से अलाउंस करते रहे पटाखे ना जलाएं। प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ लगा रहा
अधिकतर कॉलोनी में नियमों का पालन करते हुए केवल दीप ही चलाएं। और सोशल दूरी बनाकर रखी गई।
परंतु कुछ कॉलोनियों मे अतिउत्साह के कारण नियमों को ताक पर भी रखा गया। सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रखा। दीप जलाकर दीपमाला से गो कोरोना का संदेश दिया।
Tags
dhar-nimad