8 मजदूरों को प्रशासन ने राजस्थान की सीमा पर भेजा | 8 majduro ko prashasan ne rajasthan ki seema pr bheja

8 मजदूरों को प्रशासन ने राजस्थान की सीमा पर भेजा

8 मजदूरों को प्रशासन ने राजस्थान की सीमा पर भेजा

धामनोद (मुकेश सोडानी) - पलायनकर्ता मजदूर क्षेत्र में फस चुके हैं ऐसे में अब प्रशासन ने जिम्मा लिया है कि उन्हें अपने घर तक पहुंचाया जाए जिसको लेकर अब राजस्थान के बॉर्डर तक मध्य प्रदेश राज्य सरकार उन्हें अपने घरों की ओर पहुंचा रही है वहां से राजस्थान की बॉर्डर पर लगे वाहन उन्हें अपने गंतव्य तक ले जाएगी ऐसे ही 8 मजदूरों को सोमवार के दिन तहसीलदार अजमेर से गोड़ ओर नायब तहसीलदार अनुराग जैन के प्रयासों से पहले धार भेजा गया वहां से बताया गया कि जो बस  जिला मुख्यालय से राजस्थान की ओर जा रही है उसमे बैठा दिया गया उपरोक्त विषय में चर्चा करने पर तहसीलदार  गोड ने बताया कि लगातार क्षेत्र में बाहर के लोगों को घर तक पहुंचाया जा रहा है जिन पर भी नजर पड़ती है या जो भी सूचना देता है प्रशासन उनकी हर संभव मदद कर रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post