पीथमपुर वार्ड पार्षद ने किया सफाई मित्रों का सम्मान | Pithampur ward parshad ne kiya safai mitro ka smman

पीथमपुर वार्ड पार्षद ने किया सफाई मित्रों का सम्मान

पीथमपुर वार्ड पार्षद ने किया सफाई मित्रों का सम्मान

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 में सैनिटाइजर कई बार किया गया । एवं सफाई मित्रों द्वारा  सफाई की समुचित व्यवस्था की गई। आज सेनीटाइज करने आए सफाई मित्रों का वार्ड के पार्षद विपुल पटेल एवं कॉलोनी के रहवासियों ने पुष्पमाला पहनाकर सभी सफाई मित्रों सहित दरोगा राकेश गोयरे का सम्मान किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post