नेगेटिव निकली 9 लोगो की सैम्पल जाँच | Negative nikli 9 logo ki sample janch

नेगेटिव निकली 9 लोगो की सैम्पल जाँच



छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा जिले के लिए यह एक सुखद खबर है कि कल अमन कॉलोनी की मस्जिद से जिन 9 लोगों के सैंपल जांच कराए गए थे सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है।

          तहसीलदार महेश अग्रवाल ने बताया कि छिंदवाड़ा में कल 9 व्यक्तियो के कोरोना सम्बंधित जाँच सैम्पल लिए गए थे।जिन्हें अमन कॉलोनी की एक मस्जिद से सैम्पल लिए गए थे।सभी के जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

         बतादे कि मंगलवार को 9 व्यक्तियों को अस्पताल मे रखा गया था।जिनका ब्लड सैम्पल जबलपुर पहुँचाया गया था। ऊपर से निर्देश के आधार पर  एहतियात के तौर पर सभी को कवारेन्टाईन किया गया था। छिंदवाड़ा तहसीलदार के मुताबिक आज सभी की जाँच रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post