मुख्यमंत्री राहत कोष में वेतन सें राशि जमा करने की सुविधा ifmis में उपलब्ध | Mukhyamntri rahat kosh main vetan se rashi jama

मुख्यमंत्री राहत कोष में वेतन सें राशि जमा करने की सुविधा ifmis में उपलब्ध

मुख्यमंत्री राहत कोष में वेतन सें राशि जमा करने की सुविधा ifmis में उपलब्ध

सिवनी (संतोष जैन) - कोरोना वायरस से उत्‍पन्‍न संकट की घडी में जरूरतमंदों की मदद के लिए विभिन्‍न विभागों के अधिकारी कर्मचारी संगठनों द्वारा सीधे वेतन से सहायता प्रदान किये जाने हेतु प्रस्‍ताव किये जाने पर आयुक्‍त कोष एवं लेखा म0प्र0 भोपाल द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों के लिए उनके वेतन से सीधे मुख्‍यमंत्री राहत कोष में सहायता प्रदान करने का विकल्‍प IFMIS में प्रदान किया गया है* ।

* कलेक्टर श्री  प्रवीण सिंह दवारा जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी से अपील है गयी है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट की घड़ी में मुख्‍यमंत्री सहायता कोष में अपने सामर्थ्य के अनुसार अथवा एक दिवस का वेतन सहायता राशि के रूप में देना चाहते हैं वे IFMIS में सहमति प्रदान कर सकते हैं अथवा अपने कार्यालय प्रमुख आहरण संवितरण अधिकारी को लिखित सहमति दे सकते हैं । क्र.47*/

*सेनेटाइजर की बोतलों पर जीएसटी सहित मूल्य लिखने के निर्देश*

 *सिवनी 8 अप्रैल 20/राष्ट्रीय* *आपदा नोवेल कोरोना वायरस* *को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की* *आसवनियों द्वारा* *निर्मित सेनेटाईजर के शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थाओं को आपूर्ति विक्रय दरों को सुनिश्चित करने के लिए आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा* *संभागीय आयुक्तों, कलेक्टर्स को सेनेटाईजर के मूल्य एवं विक्रय तथा वितरण के संबंध में निर्देश दिए गए है।*
     *जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश में आसवनियों द्वारा निर्मित सेनेटाईजर की 180 मिली लीटर की बोतलों की पेटी (50 बोतल) शासकीय आपूर्ति के लिए 1800 रूपये (जीएसटी सहित) तथा गैर शासकीय आपूर्ति-विक्रय के लिए अधिकतम 2100* *रूपये प्रति पेटी (जीएसटी सहित) से अधिक पर न करे। साथ ही 180 मिलीलीटर की प्रत्येक बोतल में एमआरपी 60 रूपये (जीएसटी सहित) से अधिक तथा 90 मिलीलीटर की बोतल में एमआरपी 30 रूपये (जीएसटी सहित) से अधिक अंकित न किया जाए, ताकि दुकानदार इस राष्ट्रीय आपदा के समय अनुचित लाभ न कमा सके यह सुनिश्चित किया जाए। शासकीय आवश्यकता के* *अनुसार पर्याप्त मात्रा में संभाग, जिले में सेनेटाइजर उपलब्ध होने पर आमजन को यह सस्ता सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के लिए इसे ड्रग निरीक्षक के* *माध्यम से सभी मेडिकल स्टोर, विक्रय स्थलों पर नियमानुसार रखा जा सकता है। ऐसे विक्रय स्थलों पर आवश्यक रूप से बाहर एक नोटिस बोर्ड में यह प्रदर्शित किया जाना चाकिए कि सेनेटाईजर दुकान में कितनी मात्रा में उपलब्ध है और* *उपभोक्ता के लिए इसका विक्रय मूल्य क्या है। ताकि आमजन को सेनेटाइजर उचित मूल्य पर उपलब्ध हो। क्र.48/*

*उज्जवला योजना के हितग्राहियों को 3 महीने के गैस सिलेंडर की राशि सरकार देगी*

*सिवनी 8 अप्रैल  20/ लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवार गैस सिलेंडर के लिए परेशान न हो इसके लिए सरकार ने उज्जवला योजना के सभी ग्राहक गरीब परिवारों को 3-3 माह के सिलेंडर का मूल्य हितग्राही के खाते में जमा कराने की व्यवस्था की है*। *1 अप्रैल से 30 जून तक उज्जवला योजना के सभी सक्रिय ग्राहकों को सरकार ने मुफ्त रिफिल कराने की सुविधा इसके अलावा रिफिल लागत का मूल्य ऑयल कम्पनी द्वार सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में* *डाला जायेगा, जिसे ग्राहक द्वारा एलपीजी गैस खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। प्रत्येक 14.2 किलो ग्राहक के लिए हर माह 1-1 सिलेंडर अप्रैल, मई व जून माह में मिलेगा तथा 5 किलो ग्राहक के लिए 3 महीने में 8 सिलेंडर एवं एक माह में अधिकतम 3 सिलेंडर मिलेंगे। 14.2 किलो वाले* *लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के अगली रिफिल बुक कर सकेंगे, जबकि 5 किलो गैस सिलेंडर वाले हितग्राही अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 7 दिनों बाद ही अगली रिफिल बुकिंग कर सकते है।   क्र.49/*

*लॉक डाउन के दौरान कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के वाहनों पर बीकन लाईट रहेगी*

*सिवनी 8 अप्रैल  20/ लॉक डाउन के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ पेट्रोलिंग ( Patrolling ) पर रहेंगे। अतएव लॉक डाउन की अवधि तक के लिए सभी कार्य पालिक दण्डाधिकारियों के वाहनों पर बीकन लाईट ( Beacon Light ) लगाने की अनुमति अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग द्वारा प्रदान की गई है। क्र.50/*

Post a Comment

Previous Post Next Post