घर-घर दस्तक दे रहे डॉक्टर | Ghar ghar dastak de rhe doctor

घर-घर दस्तक दे रहे डॉक्टर 

आयुर्वेद कॉलेज और आयुष विभाग ने जागरूकता के लिए गठित की टीमें


जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना को हराने के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी अब सड़क पर उतर गए हैं डाक्टरों की टीम घर-घर दस्तक दे रही है बीमारी मरीजों की जानकारी के साथ ही को रोना संक्रमण से संबंधित जरूरी जानकारी दी जा रही है इसके लिए गौरी घाट स्थित गवर्नमेंट आयुर्वेद कॉलेज और आयुष विभाग ने 13 टीमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय हो चुकी है प्रत्येक टीम में 4 सदस्य हैं टीम  घरों में जाकर सर्दी खांसी बुखार सहित अन्य बीमारी से पीड़ितों का पता लगा रही है पीड़ित का नाम पता सहित उसके रोग के लक्षणों की जानकारी दर्ज कर रही है आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य  डॉक्टर एल एल अहिरवार  पंकज मिश्रा के अनुसार टीमों को आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधि  दी गई इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली  दवाई है  प्रत्येक टीम को एक दिन में करीब 1000 लोगों तक पहुंचाना है अभी तक 15000 से ज्यादा लोगों तक  पहुंच चुकी है यह है स्थिति तेरा टीमें बनाई हैं 1 में चार सदस्य 243 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा दिया गया 6552 लोगों को  औषधि  भी दी गई 5958 लोगों को होम्योपैथी दवा दी गई

Post a Comment

Previous Post Next Post