गुजरात मे फंसे प्रदेश के 29 जिले के 740 श्रमिकों को मप्र लाया गया
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस के मद्देनजर मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के गुजरात में फंसे बड़ी संख्या में श्रमिकों की घर वापसी हुई। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की पहल पर प्रदेश के 29 जिलों के 740 व्यक्तियों को म.प्र.लाने का कार्य हुआ। मध्यप्रदेश-गुजरात की सीमा पर स्थित ग्राम चांदपुर में चेक प्वाइंट पर सभी बसों के आने पर एक-एक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ततपश्चात सभी को अलग-अलग वाहनों के माध्यम से उनके घरों तक पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ एस के मालवीय पूरे समय उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नागरसिंह चौहान, पूर्व जनपद अध्यक्ष कट्ठीवाड़ा भदू पचाया एवं अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित थे। गुजरात से लाए गए श्रमिकों की बॉर्डर चेकपोस्ट पर सर्वप्रथम स्वास्थ्य जांच चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई। इसके बाद सभी श्रमिकों को अलग-अलग वाहनों में उनके गृह जिले में पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। सभी श्रमिकों को भोजन एवं संबंधित रूट की बस में बैठाकर उनके गतंव्य की ओर रवाना किया गया। इस अवसर पर श्रमिकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें गुजरात से मध्यप्रदेश एवम उनके घर पहुँचाने की व्यवस्था पर आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम को करीब 7:00 बजे से गुजरात की ओर से बसों के काफिले का आने का क्रम प्रारंभ हो गया था। गुजरात में फंसे मध्य प्रदेश के श्रमिको को लेकर अलग-अलग बसे आई। सभी बसों में उक्त लोगो को सोशल डिस्टेन्स के साथ बैठाकर लाया गया था।
उक्त बसों में श्रमिक अलीराजपुर, उमरिया, सीधी, झाबुआ, खंडवा, बड़वानी, खरगोन, छिंदवाड़ा, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, उज्जैन, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, रीवा, सतना, कटनी, शहडोल, सिंगरौली, सागर, सिवनी, राजगढ़ ,धार, मंदसौर, इंदौर ,आगर मालवा देवास , पन्ना जिले के सम्मिलित हैं। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने पूरे समय उपस्थित रहकर गुजरात से आए श्रमिकों को मध्य प्रदेश में स्थित उनके घरों तक व्यवस्थित रूप से पहुंचाने की सारी व्यवस्थाओं को स्वयं उपस्थित होकर सुनिश्चित कराया।
Tags
jhabua