भोपाल मैं भी एक सीएसपी समेत 21 संक्रमित | Bhopal main bhi ek csp samet 21 sankramit

भोपाल मैं भी एक सीएसपी समेत 21 संक्रमित

भोपाल (संतोह जैन) - इंदौर में 2 लोगों की मौत 22 नए  पॉजिटिव प्रदेश में मंगलवार को को रोना के 49 नए मरीज मिले हैं इनमें इंदौर में 22 भोपाल 21 और 6 ग्वालियर चंबल संभाग के मरीज है इंदौर में दो लोगों की मौत भी हुई है राजधानी में मिले संकेतों में राजधानी में मिले संकेतों में 14 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और 7 पुलिस कर्मचारी और उनके परिवार के लोग हैं इनमें जहांगीराबाद सीएसपी अलीम खान भी शामिल है स्वास्थ विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में 7 केस भोपाल  के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों के हैं अब राजधानी में कुरौना  पॉजिटिव की संख्या 63 से बढ़कर 84 हो गई है इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या 29 से बढ़कर 34 हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post