भोपाल मैं भी एक सीएसपी समेत 21 संक्रमित
भोपाल (संतोह जैन) - इंदौर में 2 लोगों की मौत 22 नए पॉजिटिव प्रदेश में मंगलवार को को रोना के 49 नए मरीज मिले हैं इनमें इंदौर में 22 भोपाल 21 और 6 ग्वालियर चंबल संभाग के मरीज है इंदौर में दो लोगों की मौत भी हुई है राजधानी में मिले संकेतों में राजधानी में मिले संकेतों में 14 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और 7 पुलिस कर्मचारी और उनके परिवार के लोग हैं इनमें जहांगीराबाद सीएसपी अलीम खान भी शामिल है स्वास्थ विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में 7 केस भोपाल के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों के हैं अब राजधानी में कुरौना पॉजिटिव की संख्या 63 से बढ़कर 84 हो गई है इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या 29 से बढ़कर 34 हो गई है।
Tags
jabalpur