लॉक डाउन के दौरान बिना मास्क लगाए घूमने पर 2 लोगों के विरूद्ध सिटी कोतवाली थाने में हुआ अपराध दर्ज
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर कलेक्टर द्वारा लॉक डॉऊन अवधि में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं, जिसका पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक भगवतसिंह बिरदे बुरहानपुर द्वारा निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र यादव के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली टीआई गिरवर सिंह जलोदिया एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक श्रीमती सोनू सिटोले तथा अन्य को मोबाइल भ्रमण कोरोना वायरस ड्यूटी के दौरान बैरी मैदान उर्दू स्कूल के पास दो व्यक्ति साथ में चेहरे पर बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना घूम रहे हैं। जिन्हें हमराह बल की मदद के रोका वह घूमने का कारण पूछा गया तो दोनों के द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। उनके नाम पता पूछने पर अपना नाम नईम अख्तर पिता शकील अहमद अंसारी उम्र 32 साल निवासी बैरी मैदान बुरहानपुर एवं मोहम्मद जफर पिता अब्दुल गफूर उम्र 30 साल निवासी बैरी मैदान बुरहानपुर का होना बताया जिन्हें अपने घर पर जाने घर से बाहर नहीं घूमने चेहरे पर मास्क पहनने को शोषल डिस्टेंस के बारे में बताया व उनको माननीय कलेक्टर महोदय बुरहानपुर के आदेश से अवगत कराया, लेकिन दोनों ने उक्त बातें मानने से इनकार कर दिया वह कहने लगे कि हम हमारे मोहल्ले में घूम रहे हैं किसी को इसमें क्या समस्या है। उक्त दोनों आरोपियों द्वारा लॉक डाउन के संबंध में माननीय कलेक्टर महोदय, बुरहानपुर के आदेश क्रमांक 1890 दिनांक 25-03-2020 के प्रावधानों का उल्लंघन होने के कारण थाना कोतवाली, बुरहानपुर द्वारा भादवि की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन 2005 की धारा 51(ख) में उक्त दोनो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । पुलिस प्रशासन द्वारा जनता से पुनः निवेदन किया गया है, कि लॉक डाउन में नियमों का पालन करते हुए अपने घर में रहे, सुरक्षित रहें और देश हित में, समाज हित में, नगर हित में जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। पुलिस प्रशासन द्वारा पुन: चेतावनी दी गई है कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जावेगी ।
Tags
burhanpur