2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, फरार 1 की तलाश
चुराई हुई एक्सिस स्कूटी एवं 2 लाख रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - दिनांक 03.04.2020 को दीपक राजानी निवासी आलोक नगर अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि लिंक रोड में एक्सेस स्कूटी एमपी 20एस.सी. 8653 को एक दुकान के सामने खडी कर, चाबी गाडी मे ही लगा छोडकर पास ही सब्जी खरीदने लगा,ं एक्सेस की डिक्की में ंनगद 2 लाख रूपये रखे थे, सब्जी खरीदकर जैसे ही मुडा तो देखा कि उसकी एक्सिस स्कूटी गायब थी। कोई अज्ञात चोर एक्सेस गाडी चुराकर ले गया। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ रायसिंह नरवरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा द्वारा थाना मदनमहल एवं क्राईम ब्रांच की टीम को पतासाजी हेतु लगाया गया।
दौरान विवेचना के मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी की गयी तो शातिर वाहन चोर अजीत पटेल निवासी एमएलबी स्कूल के पास थाना मदनमहल जो हाल ही में जेल से छूटा है के रूप में पहचान हुई ।
तलाश करते हुये दिनांक 08.04.2020 को क्राइम ब्रांच एवं थाना मदनमहल की टीम के द्वारा संदेही अजीत पटेल को गोलू उर्फ विजय के साथ एमएलबी चौराहे के पास घेराबंदी कर पकडा गया, दोनों को थाना मदनमहल लाया गया एवं घटना के संबंध में पूछताछ की गई, तो अजीत पटेल ने अपने साथी गोलू उर्फ विजय एवं सुधीर ठाकुर के साथ मिलकर सुधीर की मोटर साइकिल में बैठकर, लिंक रोड पहुंचकर एक एक्सेस स्कूटी जिसकी डिक्की में 2 लाख रूपये रखे थे, चोरी करना स्वीकार किया। साथी सुधीर ठाकुर की तलाश की गयी जो घर से फरार मिला।
दोनों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमपी 20 के0एफ0 0744, एवं चोरी की गयी एक्सेस स्कूटी तथा नगदी 02 लाख रूपये जप्त किये गये। पूछताछ पर दोने आरोपियों ने बताया कि लाकडाउन होने के कारण चुरायी हुई नगदी रकम 2 लाख रूपये खर्च नहीं कर पाये थे ।
उल्लेखनीय है कि आरोपी अजीत एवं गोलू शातिर चोर हैं ंजिनके विरूद्ध शहर के लार्डगंज, ओमती, कोतवाली, गोहलपुर, मदनमहल में लगभग 02 दर्जन अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है जिनसे और भी चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।
उल्लेखनीय भूमिकाः- आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मदनमहल श्री संदीप अयाची , क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, आरक्षक प्रेम विष्वकर्मा, बीरबल, उपेन्द्र गौतम एवं मुकेश सिंह परिहार की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरुस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।
Tags
jabalpur

