वैष्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचना है और देष में लाॅक डाउन के दौरान हम अपने घरों पर क्या-क्या करे एक्सपटर्स और अनुभवियों से जाने
नोवेल कोरोना वायरस से लड़ेगा भारत, जीतेगा भारत
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - वैष्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी महामारी से हम किस तरह अपना बचाव कर सके, क्या-क्या सावधानियां बरते, भारत देष में लाॅकडाउन के दौरान हमे अपने घरों पर क्या करे, इसके लिए हमने झाबुआ जिले के एक्सपर्टस, अनुभवियों, समाजसेवियों, जागरूक नागरिकों से चर्चा की है, हम आपको बताएंए आवष्यक जानकारियां, जाने।
यशवंत भंडारी, सदस्य जिला बाल कल्याण समिति एवं अध्यक्ष, जिला दहेज सलाहकार बोर्ड के द्वारा बताया गया कि इस समय देश सेवा में लगे लोगों का हौसला अफजाई करे। नोवेल कोरोना वायरस तेजी से फैलने से आज संपूर्ण विष्व के लिए चिंता का विषय बन गया है। इसके लिए पूरे विष्व में सरकारे अपने-अपने देशों के नागरिकों की सुरक्षा और बचाव के लिए विषेष सावधानियां बरतने की हिदायते दे रहीं है। भारत देश में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कोरोना वायरस से देश की सुरक्षा के लिए विषेष पहल कर रहे है। इसी के तहत प्रधानमंत्री द्वारा संपूर्ण देष में 21 दिन का लाॅक डाउन किया गया है। जिसका हम जिलेवासियों को भी संपूर्ण पालन करना है। अपने घरों पर ही रहना है, अनावष्यक घरों से बाहर नहीं निकलना है। लाॅकडाउन के दौरा देष की सेवा में जो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी, सेवाभावी सदस्य दिन-रात सेवाएं दे रहे है, उनकी सेवाओं को नमन करते हुए उनका भरपूर उत्साहवर्धन करे।
श्रीमती भारती सोनी, अध्यक्ष, संस्कार भारती एवं संकल्प ग्रुप द्वारा सभी लोगो को बतााया गया कि जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के निर्देषों का पूर्णतः पालन करे ओर सुरक्षित रहे। देष में आज यह बहुत ही बड़ी विपदा है, इसे हम सभी को मिलकर सुलझाना है। जैसा देश के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री ने विषेषज्ञों के राय से लेकर देष के नागरिकों से जो सावधानियां बरतने के लिए निर्देश एवं आव्हान किया हैै, उसका हम शत-प्रतिषत पालन करे, ऐसा कर हमे अपने स्वयं को सुरक्षित करने के साथ परिवार को भी सुरक्षित रख सकेंगे। यदि हम इनका पालन नहीं करते है तो हम किसी असाध्य रोगों को आमंत्रित कर रहे है। यदि इस बिमारी का संक्रमण हमे लग जाता है, तो इससे दूर होना बहुत मुष्किल है। देश में लाॅक डाउन के दौरान चूंकि हम गृहिणीयां है, तो हमसे पूरा परिवार चलता है, इसलिए हमे बहुत सावधानी बरतने की आवष्यकता है। जिलेवासियों से अपील है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जिलेवासियों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर जो आदेष जारी कर रहा है, उसका पूर्णतः पालन करे।
Tags
jhabua