पेटलावद पुलिस प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई करते हुए 15 के लगभग मोटरसाइकिल जप्त की गई | Petlawad pokice prashasan dvara chalani karyvahi karte hue 15

पेटलावद पुलिस प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई करते हुए 15 के लगभग मोटरसाइकिल जप्त की गई

पेटलावद पुलिस प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई करते हुए 15 के लगभग मोटरसाइकिल  जप्त की गई

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - कोरोना वायरस महामारी के चलते संपूर्ण झाबुआ जिले को तीन दिवस के लिए पूरा लॉक डाउन कर दिया गया है, पेटलावद नगर में पूरे लॉक डाउन के  अंतर्गत आज सुबह से ही पूरा पुलिस प्रशासन सतर्क था तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता को कोरोना वायरस महामारी हेतु पूर्ण रूप से घरों में रहने की चेतावनी दे रखी है,परंतु कुछ  नागरिकों द्वारा आज पेटलावद नगर में घूमते हुए नजर आए, उन लोगों द्वारा दिए गए तर्क से पुलिस प्रशासन संतुष्ट नहीं हुआ,तथा पुलिस प्रशासन द्वारा आज 15 के लगभग मोटरसाइकिल चालानी कार्रवाई करते हुए जप्त की गई, 

भारतीय दंड संहिता की धारा 188 लगने पर भी आज कुछ लोग डॉक्टर की पर्ची के साथ मेडिकल पर आना जाना तथा खेतों में जाने हेतु लोगों का थोड़ा बहुत आवागमन पुलिस प्रशासन से छुपते हुए निरंतर चालू रहा,   पेटलावद थाना प्रभारी संजय जी रावत द्वारा आज तक 24 को बताया कि कल से पुलिस प्रशासन द्वारा ओर अधिक दंडात्मक सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसलिए सभी  नागरिकों से अपील है कि वे अपने घरों में ही रहे तथा कोरोना वायरस जैसी महामारी के निदान तथा राष्ट्रीय हित हेतु प्रशासन का पूरा सहयोग करें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post