सरपंच एवं संस्था द्वारा ग्रामीणों को निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया | Sarpanch evam sanstha dvara gramino ko nishulk mask vitran kiya

सरपंच एवं संस्था द्वारा ग्रामीणों को निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया

सरपंच एवं संस्था द्वारा ग्रामीणों को निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ग्राम जैनाबाद में कोरोना वॉयरस महामारी (कोविड-19) संक्रमण एवं जीवन रक्षा की रोकथाम के लिए मॉस्क का वितरण किया गया। इस मौके पर आजीविका मिशन के एवं स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छताग्राही भी साथ रहे। स्व-सहायता समूहों के द्वारा निर्मित मास्क को खरीद कर।

मनरेगा के मजदूरों को एवं गौशाला में काम करने वाले  मजदूरों एवं ग्रामीणों को ग्राम पंचायत द्वारा नि:शुल्क प्रदान किये गये। मास्क बाटने में सरपंच श्रीमती शोभा मनीष चौधरी, सचिव कोमल कुशवाह ओर सहयोगी कृष्णा युवा मंडल समिति के धोण्डु प्रजापति द्वारा ग्राम के सभी लोंगो को मास्क का वितरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post