अभी भी नगर मे ग्रामीणो को आना जाना कम नही हो रहा | Abhi bhi nagar main gramino ko ana jana kam nhi

अभी भी नगर मे ग्रामीणो को आना जाना कम नही हो रहा

अभी भी नगर मे ग्रामीणो को आना जाना कम नही हो रहा

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - नगर में संपूर्ण लाॅक डाउन के तहत अभी भी नगर मे ग्रामीणो को आना जाना कम नही हो रहा है। जिसके चलते नगर में तैनात पुलिसकर्मियो के द्वारा उनके वाहनो को रोककर उनकी सघनता से जांच कर उनसे आने का कारण भी पूछा जा रहा है। पुलिस विभाग के द्वारा पूर्व मे भी संपूर्ण लाॅक डाउन के चलते समझाईश के साथ ही यह अपील की गई थी कि इस लाॅक डाउन का पालन सख्ती से किया जाये। यदि लाॅक डाउन का पालन नही होने पर पुलिस विभाग के द्वारा सख्ती से पालन करवाया जायेगा। बावजूद इसके आज भी नगर में कई लोगो के द्वारा बिना काम से घूम घूम कर लाॅक डाउन का पालन नही किया जा रहा है। पुलिस विभाग के द्वारा बताया गया है कि यह लाॅक डाउन किसी को परेशान करने के लिये नही है बल्कि स्वयं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को बचाने के लिये है। जिसके लिये लोगो को बाहर घूमने के लिये मना कर घर पर ही रहने की अपील की गई है। लेकिन बावजूद इसके लोगो के द्वारा इस लाॅक डाउन को पालन नही करने पर पुलिस विभाग के द्वारा सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। जिसमें पुलिसकर्मियो के द्वारा आने जाने वाले टू व्हीलर वाले व्यक्तियो को रोककर उनकी गाडियो को जब्त कर चालानी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा किये जा रही इस सख्ती से कही ना कही लोगो को ही फायदा पहुचेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post