जिला आयुष विभाग ने मप्र में कोरोना संक्रमित मरीजों केे उपचारार्थ 1 लाख 24 हजार रू. मुख्यमंत्री राहत कोष में किए जमा | Jila ayush vibhag ne mp main corona sankramit marijo ke upchararth 1 lakh 24 hazar

जिला आयुष विभाग ने मप्र में कोरोना संक्रमित मरीजों केे उपचारार्थ 1 लाख 24 हजार रू. मुख्यमंत्री राहत कोष में किए जमा

103 अधिकारी-कर्मचारियों ने दिया अपने एक-एक दिन का वेतन 

जिला आयुष विभाग ने मप्र में कोरोना संक्रमित मरीजों केे उपचारार्थ 1 लाख 24 हजार रू. मुख्यमंत्री राहत कोष में किए जमा

झाबुआ (मनीष कुमट) - संपूर्ण देष इन दिनों कोरोना जैसी जानलेवा एवं भयावह महामारी से जूझ रहा है। मप्र में भी लगातार इसके संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे है। विषेष रूप से इंदौर एवं भोपाल में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या में रेकार्ड तोड़ वृद्धि हुई है, ऐसे संक्रमित मरीजों की मद्द के लिए हर कोई आगे आ रहा है। इसी क्रम में जिला आयुष विभाग झाबुआ के सभी 103 अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने एक-एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है।

जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डाॅ. मीना भायल ने बताया कि देष में संकट की इस घड़ी में हमारा विभाग, जो भी हर संभव मद्द हो सकती है, वह करने के प्रयास कर रहा है। आयुष विभाग द्वारा भारत सरकार आयुष मंत्रालय के निर्देष पर सत्त जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक दवाईयों का निःषुल्क वितरण करने के साथ आयुर्वेदिक काढ़े का भी संपूर्ण जिले में चिकित्सालयों में षिविर लगाकर पिछले दिनों लोगांे को सेवन करवाया गया। दवाईयो के सेवन के साथ आयुर्वेदिक काढ़े का भी सेवन करने से हमारे शरीर कीे रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता काफी तेजी से बढ़ती है, जिससे कोई भी बिमारी का किटाणु या वायरस हमारे शरीर में तेजी से नहीं फैलती है। इन दवाईयों और काढ़े का हम यदि नियमित सेवन करे, तो कोरोना जैसी बिमारी का वायरस भी हमारे शरीर पर तेजी से अटैक नहीं कर पाएगा, और इससे हमारा बचाव भी हो सकेगा। इइनन गोली-दवाईयों के वितरण कार्य में जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय के समस्त स्टाॅफ सहित विभाग से जुड़े जिले से सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे है।

1 लाख 24 हजार रू. की राषि सीएम राहत कोष में जमा की
इसी बीच जिला आयुष विभाग ने ‘‘मानव सेवा माधव सेवा’’ के मंत्र को साकार करते हुए जिले के विभाग से जुड़े करीब 103 अधिकारी-कर्मचारियों ने अपना मासिक वेतन आने के बाद एक-एक दिन का वेतन स्वेच्छा से आॅनलाईन ही कोषालय के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया। इस प्रकार कुल 1 लाख 24 हजार 400 रू. की राषि सीएम राहत कोष में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचारार्थ जमा हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post