विधायक जबलपुर इंदु तिवारी और टीआई के बीच हुए विवाद की जांच करेंगे एसपी
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉक टाउन के दौरान गौरी घाट में एक कार को रोके जाने को लेकर टीआई राकेश तिवारी और विधायक इंदु तिवारी के बीच हुई नोकझोंक और विवाद की जांच का जिम्मा एडिशनल एसपी को सौंपा गया है सोमवार की रात एक कार सवार दीक्षित परिवार के सदस्य नर्मदा दर्शन करने के लिए जिलहरी घाट जा रहे थे झंडा चौक पर उन्हें पुलिस ने रोका था जिसे लेकर विवाद हुआ और मामले के तूल पकड़ने पर विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे इस घटना की गूंज भोपाल तक पहुंच गई है और एएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं जांच के दौरान चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे व थाने में हुए विवाद के दौरान एक प्रकाशनिक अधिकारी भी मौजूद था इस मामले में टीआई व विधायक द्वारा एक दूसरे के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं उसकी वास्तविकता का पता लगाया जाएगा।
Tags
jabalpur