जबलपुर पौने दो लाख का कफ सिरप पकड़ाया
रीवा जा रही थी कार बिना आदेश के हो रहा था परिवहन
जबलपुर (संतोष जैन) - गोहलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात 1:30 बजे के करीब पेट्रोलिंग के दौरान अमखेरा रोड पर तेजी से भागती स्विफ्ट कार को रोका लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी और पुलिस टीम को चकमा देकर भागने का प्रयास किया उसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया कार्य की तलाशी लेने पर उसमें लोड कर रीवा ले जा रही करीब पौने 200000 की कफ सिरप की शीशियां बरामद की गई है पूछताछ के बाद चालक के पास परिवहन संबंधी कोई वैध पास नहीं होने पर सामान जप्त कर मामला दर्ज किया गया है कार क्रमांक एमपी 19 सीए 3742 को रोकने का प्रयास किया था पुलिस को देखकर कार चालक ने भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और कार की घेराबंदी कर पकड़ लिया गया कार चालक ने नाम पूछने पर अपना नाम अतुल द्विवेदी व पीछे बैठे व्यक्ति ने कृष्णपाल मिश्रा निवासी रीवा का होना बताया
बिना अनुमति कार से रीवा जाने व उसमें कफ सिरप के कुल 12 कार्टून रखे हुए थे पूछताछ के बाद कार व सामान जप्त कर मामला दर्ज किया गया है
आर के गौतम टीआई, जबलपुर
Tags
jabalpur