जरूरतमंदों को भोजन आसानी से मिल सके इसलिए दानदाताओं ने किया सहयोग | Zaruratmando ko bjojan asani se mil sake

जरूरतमंदों को भोजन आसानी से मिल सके इसलिए दानदाताओं ने किया सहयोग

जरूरतमंदों को भोजन आसानी से मिल सके इसलिए दानदाताओं ने किया सहयोग

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम कार्यालय के समीप स्थित केन्द्रीकृत किचन शेड में जरूरतमंदो के लिए भोजन प्रतिदिन बनाया जाता है। जिला प्रशासन के सहयोग के लिए नगरवासियों के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। गजानन महाजन द्वारा 4 कट्टे आलू व 50 किलो बेगन, शांतनु पाटीदार ने मसाले और 50 किलो गोबी, इकबाल भाई असीर के द्वारा 50 किलो मिर्ची, 2 किलो अदर व 10 किलो लहसुन, भुपेन्द्र जैन 1 क्विंटल आटा और अनुप पटेल द्वारा 10 किलो चावल उपलब्ध कराया गया। जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना ने बताया कि उक्त किचन शेड में भोजन के पैकेट तैयार कर नगर निगम के कर्मचारियों और सामाजिक संस्था द्वारा आज लगभग 900 भोजन के पैकेट निर्धारित मापदंडों के साथ गरीबों को वितरित किये जा रहे है।


जरूरतमंदों को भोजन आसानी से मिल सके इसलिए दानदाताओं ने किया सहयोग

Post a Comment

Previous Post Next Post