विख्यात परम्पराओ के अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रदेश का प्रसिद्ध वालपुर का भगोरिया
युवक-युवतियां की टोलियों ने जमाया भगोरिए में रंग
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - शुक्रवार को प्रदेश एवं आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर-झाबुआ जिले का सबसे सुप्रसिद्ध भगोरिया ग्राम वालपुर में आयोजित हुआ। अपनी विख्यात परम्पराओ के अनुसार इस वर्ष भी ग्रामीणों में व्यापक उत्साह और उमंग रही। युवक-युवतियां, पुरुष-महिला और बच्चो ने भी इस भगोरिया मेले में शिरकत कर आंनद उठाया। ग्राम के चारो ओर सुबह से ग्रामीणों ओर प्रदेश के विभिन्न जिलों के शहरी क्षेत्रों के आमजनों ओर पर्यटको की भारी भीड़ उमड़ी। ग्रामीणों सहित शहरी क्षेत्र के हजारों लोग इस भगोरिया के गवाह बने।
*हर कोई भगोरिया के रंग में रंगा*
ग्राम पंचायत द्वारा भगोरिया मेला स्थल नियत स्थान पर आयोजित किया गया। यहाँ पर ग्रामीणों ने विभिन्न प्रकार की दुकानों पर पहुंचकर जरूरत की वस्तुएं खरीदी ओर उन्होंने झूले-चकरियो का जमकर आनन्द लिया।
दोपहर होते ही मेले का नज़ारा ही बदल गया, जहां देखो वहा भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी। आलम यह था कि मेला स्थल ओर ग्राम के मुख्य चौराहों पर पैर रखने की जगह भी कम पड़ गई थी। हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने प्रसिद्ध भगोरिया मेले में कुर्र-कुर्र भरी क़ुराटीया, बाँसुरी की धुन ओर ढोल-मांदल की थाप पर जमकर मदमस्त होकर थिरकते रहे। वही पुराने भगोरिया स्थल पर ढ़ोल-मांदल बजाने ओर नाचने वालो की भारी भीड़ रही। दोपहर होते ही वालपुर भगोरिया मेले में ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ा। जिधर देखो उधर भीड़ ही भीड़ नज़र आ रही थी। इस भगोरिया में प्रदेश के नेतागण, आला अधिकारी सहित विदेशी पर्यटकों ने भी शिरकत कर आदिवासी परम्पराओ से रूबरू हुवे। उन्होंने भीड़ के बीच पहुंचकर ढोल-मांदल पर जमकर नृत्य किया। वालपुर के भगोरिया में इस बार सेकड़ो ढोल-मांदलो कि तादात नज़र आई। वही आदिवासी लोक संगीत के गानों ओर मांदल की थाप पर युवक-युवतियों की टोलियां थिरकती हुवी दिखाई दी। मेले में सबसे बड़ी खासियत यह रही कि ग्रामीण अंचलों की विभिन्न फलियों की युवतियां प्राकतिक संसाधनों से सुसज्जित होकर एक जैसी ड्रेस कोड में नज़र आईं, जो पूरे मेले आकर्षक का केंद्र रही।
*पूर्व केंद्रीय मंत्री, विधायक, जिलाध्यक्ष भी पहुंचे वालपुर मेले में*
भगोरिया मेले में आदिवासी अंचल की प्रसिद्ध ढोल-मांदल से ग्रामीणों की गैर निकलने का अंदाज भी कुछ और होता है। जिसे देखने ओर महसूस करने के लिए देश-विदेश के पर्यटक आते हो और उसकी मधुर धुन ओर लय पर स्वयं को थिरकने से नही रोक पाते है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एव झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल भी भगोरिया मेले में पहुंचे और ग्रामीणों को भगोरिया ओर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने बारी बारी से ढोल-मांदल बजाया। खुद भी थिरकते रहे और ग्रामीणों को भी जमकर थिरकाया। उन्होंने ग्राम के मुख्य मार्गो पर एक गैर भी निकाली, जिसमे हजारों ग्रामीण ओर कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। मेले को लेकर कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं एसपी विपुल श्रीवास्तव ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए । जिसके चलते मेले में चाक-चौबंद व्यवस्थाए रही। मेलास्थल पर आने जाने वालों पर प्रशासन की टीम बारीकी से नज़र रखी हुवी थी। वही एसडीओपी पुलिस धीरज बब्बर, एसडीएम सुश्री किरणसिंह दल-बल सहित ग्राम चौराहों पर सघन पेट्रोलिंग करते हुवे नज़र आये। कुल मिलाकर वालपुर का भगोरिया मेला हर्सोल्लास के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।
Tags
jhabua


