विधुत वितरण कंपनी की सहज बिजली बिल भुगतान योजना का शुभारंभ | Vidyut vitran company ki sahaj bijli bill bhugtan yojna ka shubharambh

विधुत वितरण कंपनी की सहज बिजली बिल भुगतान योजना का शुभारंभ


बुरहानपुर (अमर दिवाने) - पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बुरहानपुर की सहज बिजली बिल भुगतान योजना का शुभारंभ जिले के सांवली ग्राम से किया गया। जहा ग़ांधी गिरी योजना के तहत बिजली बीलो का भुगतान किया गया जिसमें पहले गुलाब का फूल दिया गया। उसके बाद बिल की रशीद दी गई।

जिले के खकनार तहसील के सांवली ग्राम से शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर आदिवासियों द्वारा पारम्परिक तरीके से डांस किया गया।

बिजली बिल भुगतान योजना में लोग रूचि ले रहे। क्योकि यह योजना सीधे उनके ग्राम तक पहुच कर वसूली की जा रही है।जिससे ग्रामीणों का आवागमन करने का समय बच रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post