विद्युत विभाग के कर्मचारी कोरोना वायरस में अलर्ट
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी में एक तरफ तो कोरोना वायरस महामारी एवं गंधवानी के विद्युत मंडल के कर्मचारी अपनी लगातार सेवाएं दे रहे हैं क्योंकि प्रशासन ने सभी सरकारी विभागों को अलर्ट कर रखा है उसमें से एक ऐसा विभाग है जो अपनी जान की परवाह किए खतरों से खेलते हैं क्योंकि रात हो कि दिन हो वह नगर कि लोगों को आसपास ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली सप्लाई करने में सेवा देने में तैयार रहते हैं इसी दौरान गंधवानी के नित्यानंद मंदिर पर ट्रांसफॉर्म से डिओ जल गया था उसे ठीक करने में कर्मचारी लगा हुआ है
श्री सस्ते साहब द्वारा गंधवानी में सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि इस मुसीबत में घड़ी में सभी तैयार रहें जिसमें रमेश चंद्र व्यास सुखलाल लाइनमैन कनाश वेयर सिंह निगम देवा सिंह अनिल संतोष बाबूलाल संजय कनेल गोविंद मंडलोई विक्रम मंडलोई विद्युत कर्मचारी कोरोना वायरस में अपने बिजली सप्लाई देने के लिए 24 घंटा सेवा देने के लिए तैयार है
Tags
dhar-nimad