कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लगातार 5 से 6 घण्टे संपर्क में होने पर ही संक्रमण की होने की सम्भवना | Corona sankramit vyakti ke lagatar 5 se 6 ghante sampark pr hone pe

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लगातार 5 से 6 घण्टे संपर्क में होने पर ही संक्रमण की होने की सम्भवना

जो लोग के.के सक्सेना के सम्पर्क में थे वो सभी होम आईसोलेशन में चले जाएं

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किया बयान

भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए वरिष्ठ पत्रकार श्री के के सक्सेना के संपर्क में आए हुए प्रत्येक व्यक्ति को संक्रमण होने की सम्भवना नही  है | ऐसा व्यक्ति जो उनके साथ 5 से 6 घंटे लगातार संपर्क में रहा हो और  स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन नही किया हो, हाथ नही धोये हो या सेनेटाइस नही होने पर ही संक्रमण होने की संभावना है।

 ऐसे किसी भी व्यक्ति की  सैंपलिंग की भी आवश्यकता नहीं है जिसमे संक्रमण के लक्षण नही दिख रहे हों, आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार ही सेम्पलिंग की कर्रवाई की जाती है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया है कि कोरोना संक्रमित के.के सक्सेना के संपर्क में आए हुए कोई व्यक्ति जो कम से कम 5 से 6 घंटे उनके संपर्क में रहा हो और उसने स्वास्थ विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन हाथ धोने , उसको साफ रखने के नियमों का पालन नहीं किया तभी उनके संक्रमण की कुछ संभावनाएं हो सकती हैं ऐसा कोई व्यक्ति जो श्री सक्सेना के संपर्क में आया हो वो केवल पास में खड़ा हो या आसपास क्षेत्र में रहा  हो उनको संक्रमण होने की सम्भवना कम से कम है। वर्तमान में श्री सक्सेना की लड़की का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके सीधे संपर्क में आए 10 लोगों के  सैंपल  आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार भेजे गए थे जिनमें से केवल उनके पिताजी श्री सक्सेना ही संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं उसके बाद भी उनकी स्थिति सामान्य है, सैंपल पॉजिटिव आया है इस कारण उन्हें एम्स में एडमिट किया गया है यहां यह बात विचारणीय है कि श्री सक्सेना के संपर्क में आए या उनके आसपास रहे किसी भी व्यक्ति को तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है साथ ही सैंपलिंग करने की  जरूरत नहीं है ऐसे सभी लोग जो श्री सक्सेना के साथ सीधे संपर्क में थे ,उनके साथ रहे हो वह सभी लोग अपने आप को होम क्वॉरेंटाइन कर लें और 21 दिन के लॉक डाउन का पालन करें।  घर से ना निकले, साथ ही घर में भी किसी को ना आने दे, परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार पालन करने को कहें । सर्दी ,खाँसी , बुखार,  सांस लेने में तकलीफ आने पर डॉक्टर की सलाह पर ही दवाई ले। आवश्यकता होने पर कंट्रोल रूम न 0755- 2704201, टोल फ्री न 104, व्हाट्सअप न 9301089967 पर सूचना दे सकते है और कोरोन संक्रमण की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।   परिवार की सुरक्षा की दृष्टि  से जानकारी देने व परीक्षण के लिए क्वारेन्टीन हुए प्रत्येक व्यक्ति के घर पर अधिकारी ऑफिसियल विजिट करेंगे।

Post a Comment

0 Comments