21 दिन के लाक डाउन के दौरान आमजन को मिली राहत
सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक खुली किराना सब्जी एवं दूध डेयर
झकनावदा (राकेश लछेटा) - कोरोना वायरस के दौरान चलते जनता कर्फ्यू 21 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है जिसके चलते जनता को लग रहा था कि अब बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इस बीच प्रशासन एवं सरकार द्वारा आम जनता के लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है जिसमें सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक किराना सब्जी एवं दूध डेयरी खुली रहेगी उक्त बात जनता तक पहुंचने पर जनता की निराशा की लकीरें खुशी में बदल गई वही 26 मार्च को सुबह नगर की किराना सब्जी एवं दूध डेयरी खुलते ही आमजन शासन प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियम अनुसार समस्त दुकानों पर दूरी बना कर सामान खरीदते नजर आए साथ ही स्थानीय बस स्टैंड झकनावदा पर नारायण राठौर व बसंत जैन की किराना की दुकान पर ग्राहकों को किराना सामग्री देने के पूर्व सैनिटाइजर से हाथ धुलवा कर हाथ पौछने को कहा गया जिसके बाद ग्राहक को किराना सामग्री दी गई वही शुभम-जयंतीलाल कोटडिया की दुकान पर भी दुकान मालिक शुभम मुंह पर मास्क एवं हाथ में गलब्स पहनकर ग्राहकों को सामान देते नजर आए इसके साथ ही प्रधान आरक्षक लाखन सिंह भाटी ने राह पर चलते आमजन को मुंह पर मास्क लगाकर घूमने की शक्ति से सलाह दी वही जनता कर्फ्यू का गांव की जनता पूर्णता पालन कर रही है इसके साथ ही मेडिकल स्टार्स दिन भर खुले रहेंगे
इसके साथ ही झकनावदा चौकी प्रभारी रंजन सिंह गणावा ने कहा कि कोई भी किराना सब्जी व्यापारी बाजार मूल्य से अधिक दाम पर कोई वस्तु बेचता पाया गया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर दी जाएगी।
Tags
jhabua