विधायक ने मांग की क्षेत्र हो विकसित तहसील हो हरी-भरी
धामनोद (मुकेश सोडानी) - विधायक पाचीलाल मेड़ा किसानों के लिए बेहद चिंतित और गंभीर है जब भी वह भोपाल विधानसभा पहुंचते हैं क्षेत्र के लिए कुछ न कुछ नया करके लाते हैं इसी तारतम्य में विधायक मेड़ा ने अब क्षेत्र को सौगात देने के लिए एक और पहल की प्राप्त जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव एम गोपाल रेड्डी से उन्होंने गुरुवार के दिन मुलाकात की तथा नालछा से लेकर धरमपुरी तक किसानों को पर्याप्त सिंचाई के लिए पानी मिले इसके लिए नर्मदा का पानी खेतों तक पहुंचाने के लिए नए विकल्प तलाशने की बात कही साथ यह भी कहा कि जहां पर पानी नहीं पहुंच पाए वहां पर वैकल्पिक तालाबों के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराई जाए जानकारी विनय पाटीदार ने दी।
Tags
dhar-nimad
