हर्ष उल्लास के साथ मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले की जयंती
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - टेमनी लांजी में हर्ष उल्लास के साथ महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे और विशेष अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रमेश भटेरे जी और समस्त अतिथि गण का आगमन हुआ ।। टेमनी के समस्त ग्रामीणों ने परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे जी से निवेदन किया कि लांजी जनपद की सबसे बड़ी पंचायत टेमनी है इसके अंतर्गत चौदाटोला और जुनेवानी ग्राम है जिनकी जनसंख्या 16 - 17 सौ है और यह सबसे बड़ी पंचायत होने कारण हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए इसको 2 ग्राम पंचायत में मैं विभाजित करने की मांग ग्राम वासियों के द्वारा रामकिशोर कावरे जी से की है जिसे स्वीकार करते हुए श्री रामकिशोर कावरे ने मंच के माध्यम से आश्वासन दिया है कि जब विधानसभा सत्र प्रारंभ होगा तो प्रमुखता के साथ दो पंचायत बनाने की आप की मांग को विधानसभा में रखूंगा । यह कार्यक्रम ओबीसी महासभा लांजी मंडल अध्यक्ष रंजीत सिल्हारे एवं ज्योतिबा फुले समिति अध्यक्ष खेमलाल मात्रे के नेतृत्व में किया गया ।
Tags
dhar-nimad

