विदेश से आया छात्र स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - कजाकिस्तान से ग्राम पिपली गंधवानी आये MBBS छात्र नारायन बर्फाजी की जांच गंधवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा की गई। टीम में dr आकाश जमरा सर,vs हेमसिंह मालवीयाजी, bpm रणछोड डावरजी और मोहन मंडलोईजी के द्वारा जांच की गई। कोई भी सर्दी खासी के लक्षण नही मिले, और उनको घर के सभी सदस्यो और बाहरी लोगो से अलग रहने की सलाह दी। सर्दी खासी होने पर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने का कहा है और आशा कार्यकर्ता को निरंतर जानकारी लेने के कहा।
Tags
dhar-nimad