कोरोनावायरस से बचाव और उसके रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया
धार - दिनांक 23 3 2020 को पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन धार में जिला धार भोज हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम जिसमें डॉक्टर केके सोनी डॉक्टर मालवीय डॉ रघुवीर सिंह तथा रक्षित निरीक्षक रनजीत सिंह की टीम द्वारा कोरोनावायरस से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए एक जन जागरूकता अभियान डीआरपी लाइन धार में प्रारंभ किया गया इस अभियान स्वरूप कार्यक्रम में पुलिस के जवानों को एवं पुलिस लाइन के शासकीय आवास में निवास करने वाले पुलिस परिवार के सदस्यों को किस प्रकार कोरोना वायरस से किस प्रकार बचाव रखना है एवं वायरस के रोकथाम के लिए क्या प्रयास करने है के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया डॉक्टरों की टीम द्वारा हाथ धोने के तरीके का प्रैक्टिकल करके सही तरीका सिखाया गया एवं हैंड सैनिटाइजर का सही उपयोग मास्क पहनने का तरीका एवं सर्दी जुखाम से बचाव के तरीके भी बतलाए गए पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया पर चलने वाली कई भ्रामक जानकारियों के बारे में पूछा गया जैसे नॉनवेज खाने से यह फैलता है कि नहीं क्या जुखाम होने से कोरोना होता है न्यूज़ पेपर पढ़ने से करोना वायरस होता है इत्यादि गलतफहमीओं को डॉक्टरों द्वारा दूर किया गया रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह द्वारा मेडिकल की की टीम का सभी पुलिसकर्मियों और परिवार के सदस्यों की ओर से आभार व्यक्त किया गया।