वन परिक्षेत्र में अवैध रूप से उत्खनन करने पर जेसीबी को किया जब्त
थांदला (कादर शेख) - अवैध रूप से वन परिक्षेत्र में उत्खनन करते हुए वन कर्मियों ने एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को सूचना मिली कि पंचपिपलिया वन क्षेत्र क्रमांक 145 में एक जेसीबी मशीन अवैध रूप से खनन कर रही है। जब वन कर्मी मौके पर पहुंचे तो जेसीबी मशीन क्रमांक जीजे-20 आर 0016 अैध रूप से उत्खनन का कार्य कर रहे जसवंतसिंह पिता टकेसिंग सरताना निवासी अनास नदी के पास गुजरात को धरदबोचा तथा वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1890/21 दिनांक 6 मार्च के तहत उस पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई रेंजर रोहित कुमार के निर्देशन पर की गई जिसमें डिप्टी रेंजर अमरसिंह वाखला ने कर थांदला रेंज में जेसीबी को खड़ा किया है।
Tags
jhabua

