उमरबन में भगोरिया हाट पूरे शबाब पर रहा | Umarban main bhagoriya hat pure shabab pr rha

उमरबन में भगोरिया हाट पूरे शबाब पर रहा


तिरला (बगदीराम चौहान) - ब्लॉक उमरबन में भगोरिया हाट पूरे शबाब पर रहा। उमरबन सहित आसपास के गांवों से मादल लेकर आदिवासी लोक पर्व भगोरिया की पारंपरिक वेशभूषा में लोग पहुंचे और हाट में जमकर थिरके।
       
आदिवासी अंचलों से इस पर्व को निहारने आदिवासी समाज जनों के साथ मनावर विधायक श्री हीरालाल अलावा व पुर्व मनावर विधायक श्रीमती रंजना बघेल सहित जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने भाग लिया। एक तरफ मादल की थाप दूसरी और बाजार से निकली हजारों लोगों की किलकारी के बीच कुर्राट लगाते यह नृत्य दल ने आकर्षक प्रस्तुति से समां बांध दिया ।
       

आदिवासी लोक संस्कृति का सबसे बड़ा पारंपरिक भगोरिया पर्व यहां पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
             
इस हाट बाजार मेें भजिए , आइसक्रीम, कुल्फी, पान, शरबत व अन्य सजा धाज चीजो का जमकर आनंद उठाया।
      
हाट में लोग अलग अंदाज मेें दिखाई दिए।वही युवाओं मेें सेल्पी का आनंद लेते हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post