ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने किया सहायक आयुक्त का आभार | Tribal welfare teachers association ne kiya sahayak ayukt

ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने किया सहायक आयुक्त का आभार

विभागीय शिक्षकों के क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान के शीघ आदेश करने पर किया सम्मान 

ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने किया सहायक आयुक्त का आभार

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिला ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने ट्रायबल विभाग में पदस्थ शिक्षकों के क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान के आदेश अति शीघ्रता से कराए जाने के एवज में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त सुधांशु वर्मा का पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया, उक्त सन्दर्भ में संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र नागेश्वर ने बताया कि उक्त आदेश प्रसारित होने से विभागीय शिक्षकों में में अत्यंत हर्ष व्याप्त है जिसका सम्मान करते हुए संघ ने सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए सहायक आयुक्त एवं संबंधित शाखा प्रभारी स्वप्निल डोंगरे के आभार का आयोजन किया, इसके साथ ही ग्रीनकार्ड धारी शिक्षकों की एक वेतनवृद्धि ना मिल पाने वाली समस्या को भी उठाकर उसके निराकरण करने हेतु ज्ञापन देकर निवेदन किया है जिस पर शीघ्र ही कार्यवाही के निर्देश दिए सम्मान करने हेतु संघ के संरक्षक चंदन विश्वकर्मा, बैहर ब्लॉक अध्यक्ष गिधेश राहंगडाले, राज्य अध्यापक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बिसने एवं नवजीत सिंह परिहार की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post