पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा का अवलोकन विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल के द्वारा किया गया
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - कक्षा पांचवी एवं 8वी बोर्ड परीक्षा दिनांक 17 मार्च 2020 को शासन के निर्देशानुसार प्रारंभ की गई है दिनांक 17 मार्च 20 को कक्षा पांचवी एवं आठवीं का गणित का प्रश्न पत्र था गंधवानी विकासखंड अंतर्गत कक्षा पांचवी एवं आठवीं में कुल लक्ष्य बच्चे 4890 बच्चों में से 3884 बच्चे पहले पेपर में सम्मिलित हुए विकासखंड गंधवानी अंतर्गत पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा में 80% बच्चे सम्मिलित हुए ।
दिनांक 18 मार्च 2020 को कक्षा आठवीं का गणित का प्रश्न पत्र था उक्त दिनांक को विकासखंड स्तरीय गठित उड़नदस्ता दल के द्वारा निरीक्षण किया गया ।उड़नदस्ता दल में श्री वीर सिंह राजपूत विकास खंड शिक्षा अधिकारी गंधवानी ,श्री गजानंद सोनवे मंडल संयोजक ,श्री गोरेलाल मंडलोई बीआरसीसी गंधवानी, मांगीलाल सूर्यवंशी बीएसी गंधवानी दल मैं उपस्थित थे।
उड़नदस्ता दल के द्वारा परीक्षा सेंटर हाई स्कूल पानवा एवं हाई स्कूल का काबरवाँ निरीक्षण किया गया है निरीक्षण के दौरान बोर्ड परीक्षा सुचारू रूप से संचालित की जा रही है हाईस्कूल पांनवा में कक्षा आठवीं के 84 बच्चों में से 80 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं एवं हाई स्कूल काबरवाँ मैं 69 मै से 67बच्चे उपस्थित थे सभी परीक्षा केंद्रों पर शासन के निर्देशानुसार कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो रही है विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय गंधवानी द्वारा सभी परीक्षा केंद्र अध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परीक्षा सेंटर पर नकल नहीं होनी चाहिए ।लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी उक्त जानकारी मांगीलाल सूर्यवंशी बीएसी के द्वारा दी गई।
Tags
dhar-nimad