राजस्व विभाग की लापरवाही से 9 महीने भी नही मिली आर्थिक सहायता राशि
आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के एक ग्राम में मृतक के परिजनों को 9 महीनों में भी आर्थिक सहायता राशि नही मिल पाई है।पीड़ित परिजन लगातार कभी तहसील तो कभी जनपद कार्यालय के चक्कर काटते देखे जा रहे है।जानकारी के मूताबिक ब्लाक की ग्राम पंचायत ससुन्दरा में जुलाई 2019 मनोज पिता गुलाब कोसे की मौत कुए में गिरने से हुई थी ।लेकिन मार्च 2020 तक पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता राशि नही मिली।और वे 9 महीनों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे है ।इस पूरे मामले में राजस्व विभाग की लापरवाही सामने आई है ।पीड़ित के परिजनों ने बताया तत्कालीन तहसीलदार वैद्यनाथ वासनिक ने प्रकरण को गम्भीरता से नही लिया ।और उल्टा परिजनों को नियम कानून नही समझाने का कहकर डॉट भी दिया था ।तब से मामला वही अटका हुआ है ।हालांकि तहसीलदार का तबादला हुए भी महीनों बीत गए फिर भी आज तक पीड़ितों को आर्थिक सहायता नही मिली।
इनका कहना है
प्रकरण अब तक मेरे पास नही आया जबकि तहसीलदार द्वारा ध्यान दिया जाना चाहिए था।
सी एल चनाप, एस डी एम अनुविभाग मुलताई
Tags
dhar-nimad