थांदला रोड में पसरा दूसरे दिन भी सन्नाटा
थांदलारोड (मुर्तुजा भी बोहरा) - मंगलवार सुबह से ही लोगों की आवाजाही में कमी नजर आने लगी प्रशासन ने भी किराना सब्जी एवं दूध के लिए सुबह12:00 बजे तक का समय दिया लोगों ने भी 12:00 बजे तक खरीदी करके वापस अपने घर तरफ चल दिए बाद बाजार में सन्नाटा हो गया
इसके बावजूद बाजार में लोग दिखाई देने लगे तब पुलिस प्रशासन हरकत में आया ओर थादंलारोड चौकी प्रभारी रुकमणी जी एवं स्टाफ ने चौराहे पर आकर सख्ती से आने जाने पर प्रतिबंध लगाया और घर में रहने की सलाह दी।
Tags
jhabua