शिवराज जी का पुनः मुख्यमंत्री बनना प्रदेश के लिए शुभ संकेत - ओमप्रकाश शर्मा, जिलाध्यक्ष | Shivraj ji ka punah mukhyamntri banna pradesh ke liye shubh sanket

शिवराज जी का पुनः मुख्यमंत्री बनना प्रदेश के लिए शुभ संकेत - ओमप्रकाश शर्मा, जिलाध्यक्ष

शिवराज जी का पुनः मुख्यमंत्री बनना प्रदेश के लिए शुभ संकेत - ओमप्रकाश शर्मा, जिलाध्यक्ष

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्यप्रदेश की बागडोर फिर से भाजपा और माननीय श्री शिवराजसिंह जी के हाथों में आना प्रदेश के लिए शुभ संकेत है । उक्त विचार व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा  ,रतलाम झाबुआ अलीराजपुर सांसद  गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल जी, श्री कलसिंह भाबर जी, सुश्री निर्मला भूरिया जी ,भानु भूरिया  ने यहां जारी बयान में कहा कि 15 सालो के अपने सुशासन में भाजपा और माननीय शिवराज जी ने प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकसित राज्य की और तेजी से बढाया था । लेकिन मात्र 15 महीनों के कुशासन में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का बंटाधार कर दिया था । किसान , युवा , छात्र , मजदूर , व्यापारी सभी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे । शिवराज जी के द्वारा प्रदेश की कमान फिर संभाल लेने से प्रदेश फिर विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा । उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, जीतू सेन एवं कार्यालय मंत्री महेंद्र तिवारी ने बताया कि शिवराज जी को चैथी बार मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई देते हुए भाजपा नेताओं ने प्रदेश की जनता को भी बधाइयाँ दी है । साथ ही प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जे पी नड्ढा जी , राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी ,केंद्रीय मंत्री माननीय नरेन्द्र सिंह तोमर जी एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय वीडी शर्मा जी के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post