तेज हवा एवं बारिश के साथ ओला वृष्टि से उजड़ा आशियाना | Tez hava evam barish ke sath ola vrashti se ujda aashiyana

तेज हवा एवं बारिश के साथ ओला वृष्टि से उजड़ा आशियाना

तेज हवा एवं बारिश के साथ ओला वृष्टि से उजड़ा आशियाना

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - वैसे तो बारिश एवं ओला वृष्टि ने जिला डिंडौरी के लगभग सभी जनपदों में कहर बरसा रखा है लेकिन जमीन पर जमा पानी और आसमान से बरस रहे ओले और झमाझम बारिश सबसे बड़ी मुसीबत गरीबो के लिये लेकर आई है। समनापुर जनपद के सरई गांव एक गरीब रातभर बारिश में भीगने को मजबूर रहा, तेज हवाओं ने जहां गरीब के आशियाने का छप्पर उड़ा दिया तो वहीं रातभर हुए बारिश की  मार कच्चे मकान की दीवार नही झेल पाई, ऐसे में इस परिवार ने पूरी रात सर पर बिना किसी साये के बिताई, गुरुवार की रात्रि करीब  दस बजे से तेज हवाओं के साथ बारिश एवंओला वृष्टि से सरई  गांव निवासी मनीष पिता दशरथ जाति मेहरा का मकान इन तेज हवाओं को सहन नहीं कर सका तथा देखते ही देखते छत पर लगे सीमेंट सीट पत्तों की तरह ढह गया।

तेज हवा एवं बारिश के साथ ओला वृष्टि से उजड़ा आशियाना

गांव में आई तेज आंधी तथा हो रही बारिश से अंजान गरीब मनीष अपने परिवार के साथ सो रहा था तेज हवाओं के कारण सीमेन्ट सीट जब सो रहे बच्चों के किनारे टूटकर गिरा तब सभी की नींद खुली,गनीमत है किसी भी परिवार के सदस्यों को कोई चोट नहीं लगी वरना अनहोनी हो जाती। तेज हवा,पानी के साथ ही चला वृष्टि से हिल रहे मकान को देख सभी घरवाले घर को छोड़ कर भाग खड़े हुए तथा देखते ही देखते हवाओं तथा बारिश के कारण मकान छज्जा बिखर गया। तेज हवाओं के कारण घर का रखा सारा सामान ओला वृष्टि एवं रात भर हुए तेज बारिश से भीग गया। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों ने आई तेज आंधी से हुए नुकसान का जायजा लिया तो मनीष का मकान क्षतिग्रस्त पाया। जिस पर ग्रामीणों ने पीडित परिवार की सहायता करते हुए घरेलू सामान को निकाला।

तेज हवा एवं बारिश के साथ ओला वृष्टि से उजड़ा आशियाना

Post a Comment

Previous Post Next Post