पत्ता गोभी भरी गाड़ी में धार आबकारी विभाग ने 9 लाख रूपये मूल्य की 60 पेटी विदेशी मदिरा पकड़ी | Patta gobhi bhari gadi main dhar abkari vibhag ne 9 lakh rupye muly ki 60 peti

पत्ता गोभी भरी गाड़ी में धार आबकारी विभाग ने 9 लाख रूपये मूल्य की 60 पेटी विदेशी मदिरा पकड़ी

पत्ता गोभी भरी गाड़ी में धार आबकारी विभाग ने 9 लाख रूपये मूल्य की 60 पेटी विदेशी मदिरा पकड़ी

धार - दिनांक 13/03/2020 को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोट के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के निर्देशन में धार जिले के वृत्त सरदारपुर मे इन्दौर अहमदाबाद रोड  से भोपावर रोड की ओर आ रहे चार पहिया वाहन पिकअप पंजीयन क्रमांक  MP 09 GG 1424  से   15 पेटी किंगफिशर स्ट्रांग केन  बियर, 10 पेटी हैवड्स 5000 केन बियर,   25 पेटी लंदन प्राइड वोदका, 10 पेटी बेग पाइपर व्हिस्की  इस प्रकार कुल 60 पेटी विदेशी मदिरा  जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/ 2000 की धारा 34 (1)(क)(2) के तहत प्रकरण दर्ज पर विवेचना में लिया 

पत्ता गोभी भरी गाड़ी में धार आबकारी विभाग ने 9 लाख रूपये मूल्य की 60 पेटी विदेशी मदिरा पकड़ी

जप्त मदिरा एंव वाहन का  बाजार  मूल्य लगभग  ₹ 9,00,000 हैं

उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर आबकारी  मुख्य आरक्षक  अमृतलाल मेघाया आबकारी आरक्षक हरिराम पाटीदार, ईश्वर धिंगान  उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post