तहसीलदार ने की खाद्य सामग्री व्यापारियों के साथ बैठक
शनिवार को दूध व दवाई की दुकानो को छोड़कर सभी दुकानेे रहेगी बंद
रानापुर (ललित बंधवार) - शनिवार को दूध व दवाई को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखने का निर्णय खाद्य सामग्री व्यापारियों की बैठक में लिया गया । इसका उद्देश्य बाजार में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करना है।बैठक नगर परिषद कार्यालय में हुई।बैठक में तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल अलावा,पंकज अंचल, टीआई दिनेश भँवर,सीएमओ वीके बारचे उपस्थित रहे।बैठक में आये व्यापारियों के पहले हाथ सेनिटाइजर से धुलवाए गए।उन्हें पर्याप्त दूरी रखकर बिठाया गया।बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलावा ने व्यापारियों से तेल,शक्कर,आटा ,चावल- दाल जैसी आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक लिया।उन्होनें व्यापारियों को कहा कि कोई भी व्यापारी कालाबाजारी नही करे।प्रशासन जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति में कमी नही होने देगा।उन्होंने व्यापारियों को होम डिलीवरी को बढ़ावा देने को कहा।तहसीलदार चौहान ने कहा कि आप लोगो को सेवा का यह मौका मिला है।इसमे आप अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मानव सेवा करे।ट्रांसपोर्ट से माल आपूर्ति के लिए वे अधिकारियों से चर्चा कर जल्द निर्णय लेंगे।उन्होंने व्यापारियों से ग्राहकों को पर्याप्त दूरी पर खड़े रखकर समान देने को कहा। बैठक में नप उपाध्यक्ष लीलेश हरसोला सहित अनेक किराना व्यापारी शामिल हुए।सबने इन विषम परिस्थितियों में प्रशासन के साथ मिलकर पूर्ण सहयोग व मानव सेवा का विश्वास दिलाया।
Tags
jhabua