सुयश सुरीं "राणापुर" में करेंगे चातुर्मास | Suyash suri ranapur main karenge chaturmas

सुयश सुरीं "राणापुर" में करेंगे चातुर्मास

सुयश सुरीं "राणापुर" में करेंगे चातुर्मास

रानापुर (ललित बंधवार) - श्वेताम्बर जैन समाज के आचार्य,डॉ श्री सुयश सूरीश्वर जी महाराज ने अपने आगामी चातुर्मास के लिए,नेल्लूर,इंदौर,कलकत्ता,दाहोद,सम्मेद शिखर और राणापुर की विनती को ध्यान में रखते हुए कोरोना की भयावह हुंकार के कारण एक छोटे से कार्यक्रम में अपना सन 2020 का चातुर्मास रानापुर में करने की घोषणा की। आचार्य श्री की घोषणा से रानापुर संघ में हर्ष व्याप्त है।आचार्य श्री के अनुयाई जो देश के विभिन्न शहरों में रहते है उन्होंने दूरभाष,मोबाईल और व्हाट्सअप पर अपनी शुभ कामना दी ।  समारोह का शुभारंभ दादा गुरुदेव श्री राजेंद्र सूरिजी तथा  पुण्य सम्राट श्री जयंत सेन सूरिजी के चित्र सम्मुख दिप प्रज्वलन कर किया गया। ललित सकलेचा और जानकीलाल जैन ने एक चर्चा में बताया कि हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर चातुर्मासिक घोषणा एवम अन्य श्री मणिभद्र जी हवन पूजन के लिए शहर में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित करने के लिये 21 मार्च को  झाबुआ निवासी श्री निर्मल जी मेहता परिवार द्वारा निर्मित देवझिरी जैन तीर्थ  के प्रेरणा स्त्रोत आचार्य में दो दिन की स्थिरता के बाद रानापुर पधार गए थे। पर अचानक कोरोना वायरस की भयानक त्रासदी के कारण प्रधान मंत्री श्री मोदी जी द्वारा पहले 22 मार्च और बाद में 21 दिवसीय लक डाउन की घोषणा के कारण समस्त कार्यक्रम निरस्त कर बाहर से आने वाले श्री संघ को न आने की खबर प्रेषित कर दी। इस कारण उक्त घोषणा को  एक सादे रूप में आयोजित कर लिया गया । आचार्य श्री चेत्री नवरात्री में हींकार गिरी जैन तीर्थ में साधना करते हे इस हेतु माननीय तहसिलदार एवम दंडाधिकारी महोदय रानापुर ने जिला कलेक्टर तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के संज्ञान में इंदौर जाने की अनुमति प्रदान की। जैन श्री संघ ने श्री मान तहसीलदार जी का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post