सौसंर पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई करना भी गलत है | Sousar police dvara berehmi se pitai krna bhi galat hai

सौसंर पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई करना भी गलत है

पुरे क्षेत्र में चर्चा ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई की जायें


सौसंर (गयाप्रसाद सोनी) - इस समय कोरोना वायरस लाक डाउन व 144 धारा जरूर लगी है, लेकिन कुछ मजबूरी के मारे ही लोग घर के बाहर निकल रहे हैं, कोरोना वायरस का हर किसी आज जनता को डर है,सभी को अपनी जान प्यारी है, लेकिन सौसर पुलिस द्वारा टाकिज चौक, मोहगांव चौराहे, विठ्ठल मंदिर के पास, सिविल लाइन  पुलिया के पास 5-6- व्यक्ति को इतनी बेरहमी से पिटाई की जिसकी सभी नगरवासी घोर निंदा करता है, एक तरफ पुलिस जनता के सेवक होने की बात करती है  की जगह पुलिस विभाग सेवा कार्य कर रही है,,,दूसरी तरफ सौंसर पुलिस जनता पर ही बेरहमी से पिटाई कर रही है,,हम मानते हैं, पिटाई एवं सीख देना भी जरूरी है,तब ही जनता सुधरेगी , लेकिन इतनी भी बेरहमी से नहीं की दो- दो पुलिस कर्मी एक साथ मिलकर एक व्यक्ति पर लगातार डंडे पर डंडे बरसाते रहे, हम चाहते हैं की गलती करने वाले, रोड पर निकलने वाले को पहले समझाइश दी जाए,, एक दो बार घर के अंदर रहने की सलाह दी जाए, उनकी मजबूरी पूछा जाए ,फिर उन पर हल्की पिटाई कर, धमकाकर चमकाकर  परिश्रम देकर भी समझाया जा सकता है,,, लेकिन दो -दो पुलिस वाले मिलकर बेरहमी एक साथ पिटाई करना यह बहुत गंभीर एवं निंदनीय विषय है, ऐसे पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए,, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा तत्काल कार्रवाई करने सौंसर की जनता चाहती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post