इस संकट की घड़ी में मैं आपके साथ हु जनता को कोई समस्या नही आने दूंगा: डॉ योगेश पंडागरे
आमला (रोहित दुबे) - कोरोना संकट के कारण लॉक डाऊन की स्थिति में आमजन की समस्या के निराकरण के लिये आज आमला विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने जनपद पंचायत आमला के सभाकक्ष में बैठक ली।बैठक में विधायक डॉ योगेश पंडागरे,नीरज कालमेघ तहसीलदार आमला,संस्कार बावरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी आमला,सुनील लाटा टी ,अशोक नरवरे बी एम ओ आमला,एच आर खाड़े सी एम ओ आमला,रामकिशोर देशमुख मंडल अध्यक्ष आमला नगर,यशवंत देशमुख मंडल अध्यक्ष ग्रामीण आमला,मनोज विश्वकर्मा स्वयं सेवी संगठन,आदि उपस्थित थे।बैठक में विधायक डॉ पंडागरे ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में धैर्य और संयम का पालन कर हम इस संकट से निजात पा सकते है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से शीघ्र राशन का वितरण करे कूपन बांट कर एक दिन में निश्चित लोगो को बुलाये जिससे भीड़ न हो,बाहर से आये लोगो को उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था करें।पढ़ाई हेतु जिले से बाहर गए छात्र छात्राओं को वापस लाने के प्रयास किये जावे जिसमे प्रशासन उचित सहयोग करे।बेघर मजदूरों के भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करे जो भी सेवा भावी लोग या संगठन इसमे सहयोग कर रहे है उनसे सहयोग लिया जावे।लोगो को अनाज और सब्जियां आसानी से उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित हो।कृषि से संबंधित जरूरी उपकरण फसलों से जरूरी चीजें कीटनाशक आदि किसानों तक पहुंचाने की व्यवस्था ठीक हो।स्वयं सेवी संगठन जो भी सहयोग करना चाहते है वो प्रशासन से संपर्क करे उन्हें प्रशिक्षण प्रदान कर सहयोग लिया जावेगा।अस्पताल में व्यवस्था सुचारू हो इसलिये अस्थायी तौर पर डॉक्टर एवम नर्सो की नियुक्ति की जा रही है।जिन लोगो के फ़ूड कूपन नही है उन्हें भी राशन प्रदाय किया जावे।बाजार से रेन कोट खरीद कर पी पी एफ किट बनाये जावे इस हेतु विधायक ने आधा दर्जन रेन कोट तुरंत बाज़ार से खरीद कर प्रदाय किये जिनसे पी पी एफ किट बनाया जाए।पशु आहार मिले इस लिये समितियां दुकान खोलकर उपलब्ध करवाएंगी।विधायक ने रेलवे में बाहर से आने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण की नियमित व्यवस्था बनाने की बात भी कही।सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज करने तथा लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील भी विधायक जी ने की।डॉ पंडागरे जी ने बताया किउन्होने एक माह का वेतन कोरोना से लड़ने के लिये प्रदाय किया है।आगे भी जैसी आवश्यकता होगी वो अपनी निधि सहित स्वयं भी धनराशि प्रदान करेंगे।विधायक जी ने कहा कि कोई भी चिंतित न हो मैं सदैव ही आप के साथ खड़ा हूँ आपकी हर परेशानी के निराकरण के मैं साथ हु।कोई भी परेशानी हो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हो।बैठक में मनोज विश्वकर्मा,नरेंद्र गढेकर,हरि यादव,गणेश यादव,चिरौंजी पटेल, शिव साहू आदि उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad
