घर में ही रहे बहार नही निकले, अनावश्यक घूमने वालो पर होगी कार्यवाही - सांसद पटेल
सेंधवा (रवि ठाकुर) - शहर में एसडीएम सभागृह में सांसद गजेंद्रसिंह पटेल वह अधिकारियों के बीच कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें एसडीएम घनश्याम धनगर सीएममो मधु चौधरी तहसीलदार एसडीओपी बघेल ग्रामीण थाना प्रभारी परिहार सहित बैठक में शामिल हुए वह साथ ही सभी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि यह राजनीतिक लड़ाई नही है देश इस समय परेशानी में है सभी को इसका सामना करना है वह साथ ही आमजनता को लॉक डाउन का पूरी तरह से उपयोग करवाना है इस दौरान आवश्यक काम हो तो ही घर के बहार आए वह साथ ही एसडीओपी को बोला कि आवश्यक घूमने वालो को सबक सिखाया जाए साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि सेंधवा में लाक डाउन बेहतर रूप से किया जा रहा है।
Tags
badwani