श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव मनाया गया
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - नगर सबरगं चौपाटी पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर में नगर की महिला मंडल द्वारा श्री कृष्णा राधा के संग बड़ी धूमधाम से फाग उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें केसुरी गुलाब गेंदा के फूलों और रंग गुलाल रंग गुलाल द्वारा मनाया गया इसमें गणेश को भोग लगाकर फल मिठाई का प्रसादी वितरण किया गया इसमें विशेष योगदान पीयू गुप्ता राखी मित्तल अनीता मोटसरा सत्यप्रभा मोटसरा अनीता गुप्ता सुनीता पांडे मनोरमा गुप्ता सुशीला शर्मा नर्मदा मोटसरा इस फाग उत्सव में महिला एवं युवतीओ भाग लिया नाच गाने पर खूब डांस किया श्री कृष्ण राधा फाग उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
Tags
dhar-nimad