शोक निवारण कार्यक्रम में कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क बाँटे | Shok nivaran karyakram main corona virus se bachav ke liye mask bate

शोक निवारण कार्यक्रम में कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क बाँटे

शोक निवारण कार्यक्रम में कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क बाँटे

थांदला (कादर शेख) - पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है। शासन प्रशासन भीड़ का हिस्सा नही बनने की सलाह दे रही है तो अनेक आयोजन रद्द किए जा चुके है। यहाँ तक कि स्कूल, कॉलेज, शासकीय कार्यालय व मन्दिर भी इससे अछूते नही रहे है व अनिश्चितकाल के लिए बंद किये गए है लेकिन किसी समाज में होने वाली मृत्यु के कार्यक्रम को रोका नही जा सकता। हाल ही में कुछ मौत पर निकलने वाली शवयात्रा में भी कोरोना का कहर साफ दिखाई देने लगा है यही कारण है कि शवयात्रा में शामिल जन अपने चेहरे पर मास्क लगाए शामिल हो रहे है। कोरोना के कहर को दृष्टिगत रखते हुए आज इंदौर में स्व.श्रीमती जानीबाई हुकमीचंदजी नागर थांदला वाले की पगड़ी रस्म कार्यक्रम में स्व. श्रीकृष्णकांतजी नागर की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र किराना व्यापारी मनोज नागर थांदला द्वारा मास्क वितरित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post