महिला मंडल द्धारा कोरोना वाईरस से बचने के लिए काढा वितरण शिविर 18 मार्च को | Mahila mandal dvara corona virus se bachne ke liye kada vitran shivir

महिला मंडल द्धारा कोरोना वाईरस से बचने के लिए काढा वितरण शिविर 18 मार्च को


आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - इन दिनो देश-विदेश मे नाॅवेल कोरोना वाईरस एक संक्रामक बिमारी से हाहाकार मचा हुआ है। जिसका नाम सुनकर हर किसी को डर लगने लगा है। वहि दुसरी ओर कोरोना वाईरस को लेकर लोग सहम-सहमेे हुए नजर आ रहे है। कोरोना वाईरस से बचने के लिए एवं इस बिमारी के रोकथाम हेतु स्थानिय हरसोला महिला मंडल द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों द्वारा निर्मित काढा वितरण शिविर का आयोजन 18 मार्च बुधवार को नीम चैक स्थित शाह बर्द्रस पर किया जा रहा है। शिविर शाम 7 बजे से रात्री 9 बजे तक चलेंगा। महिला मंडल ने समस्त नगरवासियो से उक्त शिविर मे आकर काढे का मात्र एक दिवस सेवन कर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post