कोरोना वायरस को लेकर फैली नगर में अफवाह - लोगों में भय का माहौल
थांदला (कादर शेख) - नगर में बीती रात सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के मरीज होने की खबर ने नगर में भय का माहौल पैदा कर दिया। बताया जाता है कि इस तरह की ख़बरीं को लेकर जब हमने सीधे थांदला ब्लॉक मेडिकल अधिकारी एवं कोरोना के लिये बनाये गए दल के नोडल अधिकारी डॉक्टर अनिल राठौर से बात की तब उन्होंने कहा कि अभी तक जिलें में कही पर भी इस तरह का कोई भी मरीज है। सोशल मीडिया पर भ्रामक व झूठी अफवाह फैलाई गई है।उन्होंने नगर की जनता से भी अपील की है कि आप किसी भी प्रकार की भ्रामक व झूठी गलत जानकारी सोशल मीडिया पर ना फैलायें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ऐसे शरारती तत्वों पर कानूनी कार्यवाही की जाना चाहिए इसलिये बेहतर होगा कि बिना तथ्यात्मक सही जानकारी लिये बिना कोई भी गलत खबरें सोशल मीडिया पर डालकर भय का वातावरण निर्मित करता है तो उसके नाम व नम्बर के साथ आप हमारे हेल्पलाइन नम्बर, सीधे जिला अधिकारी अथवा 8305392433 पर मुझे बतायें। डॉ राठौर ने कहा कि जिला कलेक्टर व जिला स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में थांदला सिविल हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से बचाव की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। फिलहाल ऋतु परिवर्तन से वायरल इन्फ़ेक्शन के लक्षण से इनकार नही किया जा सकता लेकिन फिर भी यदि किसी को लंबे समय से खाँसी, गले में खराश व बुखार है तो उसे अपनी जाँच अवश्य कराना चाहिए।
Tags
jhabua
