आग में जिंदा जलकर खाक हुये तीन मासूम
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिला डिंडौरी के गाड़ासरई थानांतर्गत ग्राम बरगांव के मट्ठाटोला में उस समय चीख पुकार मच गई ,जब तीन मासूम आग के आगोश में जिंदा जलकर खाक हो गये।प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम तारेंद्र उम्र 5 वर्ष पिता सूरज , अमन कुमारी 3 वर्ष ,प्रियंका 2 वर्ष पिता शम्भू जो घटना वक़्त लगभग 11.30 बजे खेत मे बनी घास की झोपड़ी में खेल रहे थे।
तीनों बच्चों के माता पिता उस वक़्त खेत पर कार्य कर रहे थे। और तक़रीबन एक घंटे बाद जैसे ही उनकी निगाह झोपड़ी पर पड़ी ,उन्होंने आनन -फानन में पानी डालकर आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी,और तीनों ही मासूम आग में बुरी तरह झुलसकर दम तोड़ चुके थे बहरहाल आग क्यों और कैसे लगी इस बात का खुलासा अभी नही हो पाया है।और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर मामले की जाँच पड़ताल प्रारम्भ कर दी है।
जिले में यह दूसरी घटना --
जानकारों की माने तो यह जिले की दूसरी घटना है इससे पहले भी चार पांच वर्ष पूर्व इसी तरह की आगजनी की घटना में बरगांव निवासी तीन मासूम खेत पर बनी घास की झोपड़ी में जलकर खाक हो गये थे।बावजूद उस घटना से लोगों ने कोई सबक नही लिया।नतीजतन एक और घटना गंभीर लापरवाही की ओर इशारा करती है ।ऐसे में किसानो को आवश्यकता है कि खेतों पर काम के वक़्त सावधानी बरतें और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसका विशेष ध्यान रखें।खासकर तब जब छोटे बच्चे साथ में हों।
Tags
dhar-nimad