क्षत्रिय भावसार समाज अंजड, होली के सप्तरंगों के साथ
अंजड़ (शकील मंसूरी) - शोकाकुल परिवार के घरों पर पहुचे... उनके साथ दुःख की होली मनाई समाज के महिला- पुरुष और बच्चो ने सामाजिक एकता की मिसाल प्रस्तुत की प्रेम और जगत के लिए उमंग-उत्साह उल्हास को प्रदान करने वाला होली पर्व पर सभी समाज बन्धुओ ने एक दूसरे के प्रति प्रेम,सम्मान और आदर भाव की चेतना जागृत कीआपस मे एक दूसरे से गले मिले समाज को उच्च शिखर पर पहुचाने में अपनी भागीदारी करने के लिए संकल्पित हुए।
Tags
badwani